हज़रत ख्वाजा मलिक शादी लखनूती बदायूनी रहमतुल्लाह अलैह की ज़िन्दगी

हज़रत ख्वाजा मलिक शादी लखनूती बदायूनी रहमतुल्लाह अलैह की ज़िन्दगी

सीरतो ख़ासाइल

आप का इस्मे गिरामी मलिक शादी! था, साहिबे सरवत घराने से तअल्लुक़ रखते थे, आप ने दरवेशी इख़्तियार कर ली, आप का आबाई वतन बंगगाल था, ज़ईफ़ुल उमर में सियाहत करते हुए, बदायूं तशरीफ़ लाए, और मशहूर है के हज़रत ख्वाजा हसन शैख़ शाही उर्फ़ बड़े सरकार रहमतुल्लाह अलैह! के मुरीद हो कर खिरकाए खिलाफत हासिल किया, साहिबे तरको तजरीद और अहले ज़ोको शोक बुज़रुग थे, मुअम्मर उमर रसीदा होने की वजह से हज़रत ख्वाजा हसन शैख़ शाही उर्फ़ बड़े सरकार रहमतुल्लाह अलैह! आप का बहुत एहतिराम करते थे, हज़रत सुल्तानुल मशाइख की मजलिस में हज़रत ख्वाजा हसन संजरी रहमतुल्लाह अलैह ने बदायूं से दिल्ली तक सफर में राहत नसीब होने के सिलसिले में बदायूं के जिन बुज़ुरगों के फैज़ान का तज़किरा किया था, उन में हज़रत ख्वाजा मलिक शादी लखनूती बदायूनी रहमतुल्लाह अलैह! का भी ज़िक्र किया था, आप ने 100/ साल से भी ज़ियादा की उमर पाई।

विसाल

6/ रमज़ानुल मुबारक 619/ हिजरी को हुआ, या कोई और दूसरी तारीख में हुआ, वल्लाहु आलम।

मज़ार मुबारक

आप का मज़ार मुबारक बदायूं शरीफ में हज़रत ख्वाजा हसन शैख़ शाही उर्फ़ बड़े सरकार रहमतुल्लाह अलैह! के मज़ार मुबारक से शुमाल की जानिब सो कदम के फासले पर मरजए खलाइक है।

अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”

रेफरेन्स हवाला

(1) मरदाने खुदा
(2) तज़किरतुल वासिलीन

Share Kare’n JazaKallah Khaira

Share this post