तालीमों तरबियत
आप हज़रत मौलाना शाह रफीउद्दीन मुहद्दिसे देहलवी रहमतुल्लाह अलैह! के साहबज़ादे हैं, आप इल्मो फ़ज़्ल ज़ुहदो वरा, तक्वा तदय्युन परहेज़गारी, में बे मिसाल थे, एक मुद्दत तक दरसो तदरीस तालीम देने में मशग़ूलो मसरूफ रहे, आखिर में आप ने गोशा नशीनी इख़्तियार करली थी,
और हज़रत मौलाना शाह मख़सूसुल्लाह देहलवी रहमतुल्लाह अलैह! ने मौलाना इस्माईल देहलवी की गुमराही बद अकीदगी और और किताब तक्वियतुल ईमान! की गुस्ताखाना इबारात से सख्त नाराज़ थे, और आप ने तक्वियतुल ईमान! के रद्द में “मोईदुल ईमान” के नाम से एक किताब तहरीर फ़रमाई थी।
मज़ार शरीफ
आप का मज़ार मुबारक दिल्ली अरबन हॉस्पिटल! के पीछे मेंहदियाँ कब्रिस्तान अपने दीगर रिश्तेदारों के पास में मरजए खलाइक है।
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली