हज़रत कारी तस्लीम रज़ा शीराज़ नूरी
आप हुज़ूर रेहाने मिल्लत उर्फ़ रहमानी मियां के सब से छोटे साहबज़ादे और बड़ी खूबियों के मालिक हैं, बुज़ुरगों का एहतिराम, उल्माए किराम का अदब, भाई बहनो की अज़मत व इज़्ज़त आप की सरिश्त (आदत) में दाखिल है, दीनी जैसे जुलूस और नातिया मुशायरा के बेहद शौकीन हैं, अपनी जेबे ख़ास और मेहनत से ऐसी मजलिसों का एहतिमाम फरमाते रहते हैं, जिन में अकाबिर मिल्लत की शख्सियतें इल्मी अंदाज़ में उजागर की जाएं, और अवाम को माज़ी का आईना दिखाया जाए, आप बहुत ही मुन्कसिरुल मिजाज़ और मेहमान नवाज़ सालेह जवान हैं, एक लड़का “मुहम्मद तनईम रज़ा” और एक बेटी है आप की, अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त मज़ीद खुशियों से आप को हमकिनार फरमाए अमीन।
रेफरेन्स हवाला
- तज़किराए खानदाने आला हज़रत