शहज़ादए रेहाने मिल्लत मख़्दूमे गिरामी हज़रत उस्मान रज़ा खान साहब क़िबला ज़िन्दगी

शहज़ादए रेहाने मिल्लत मख़्दूमे गिरामी हज़रत उस्मान रज़ा खान साहब क़िबला की ज़िन्दगी

नाम

हज़रत उस्मान रज़ा खान साहब क़िबला

वालिद माजिद

आप के वालिद माजिद का नाम मुबारक हज़रत अल्लामा व मौलाना रेहान रज़ा खान रहमानी मियां रहमतुल्लाह अलैह! है,

हज़रत उस्मान रज़ा खान साहब क़िबला

आप बहुत ही मुख्लिस, मेहनती मेहमान नवाज़ हैं, दीनी किताबों की इशाअत का फ़ितरी ज़ौक़ रखते हैं, अपने आबाओ अजदाद के अलावा दूसरे उल्माए अहले सुन्नत की तसानीफ़ की तबाअत व इशाअत में मसरूफ रहते हैं, आप अपने तीनो साहबज़ादों को इस्लामो सुन्नियत का सिपाही बनाने में लगे रहते हैं, अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त इन्हें नेक मक़ासिद में कामयाबी अता फरमाए!

औलादे अमजाद

  1. शिरान रज़ा
  2. अरसलान रज़ा
  3. अफ़वान रज़ा

रेफरेन्स हवाला

  • तज़किराए खानदाने आला हज़रत

Share this post