कर अता अहमद रज़ाए अहमदे मुरसल मुझे
मेरे मौलाना हज़रते अहमद रज़ा के वास्ते
“आला हज़रत रदियल्लाहु अन्हु! और इल्मे रियाजी”
वाइस चांसलर डॉक्टर सर ज़ियाउद्दीन की हाज़री
मौलवी मुहम्मद हुसैन मेरठी साहब का बयान है के: मुस्लिम यूनिवर्सिटी अली गढ़ के वाइस चांसलर डॉक्टर सर ज़ियाउद्दीन जिन्होंने हिंदुस्तान के अलावा गैर ममालिक में तालीम पाई थी, रियाज़ी में कमाल हासिल किया था और हिंदुस्तान में काफी शोहरत रखते थे, इत्तिफाक से उन को रियाज़ी (हिसाब, मैथमेटिक्स) के किसी मसले में इश्तिबाह (शक) हुआ, हर चंद कोशिश की मगर मसला हल न हुआ, चूंके साहिबे हैसियत थे और इल्म के शाइक थे इस लिए क़स्द इरादा किया के जर्मन जा कर इस को हल करें, हुस्ने इत्तिफाक से जनाब मौलाना सय्यद सुलेमान अशरफ साहब बिहारी! रहमतुल्लाह अलैह पिरो फ़ैसर दीनियात मुस्लिम यूनिवर्सिटी अली गढ़ से इस का ज़िक्र किया, उन्होंने मश्वरा दिया के के आप बरैली शरीफ जा कर आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी से मालूम कीजिए वो ज़रूर हल कर देंगें, डॉक्टर सर ज़ियाउद्दीन ने कहा के मौलाना ये आप क्या फरमा रहे हैं, में कहाँ कहाँ तालीम पा कर आया हूँ मगर मसला हल नहीं कर सका और आप उन साहब का नाम लेते हैं जिन्होंने गैर ममालिक तो कुजा अपने शहर के कॉलिज में भी तालीम हासिल नहीं की, भला उन से क्या मालूम हो सकता है, दो चार दिन के बाद मौलाना सय्यद सुलेनाम साहब! ने उन को परेशान देख कर फिर यही मशवरा दिया, डॉक्टर साहब ने फिर वही जवाब दिया और सफरे यूरप का सामान तय्यार करना शुरू कर दिया, मौलाना सय्यद सुलेनाम साहब! ने फिर उन से फ़रमाया तो गुस्से भरे लहजे में कहा के मौलाना अक्ल भी कोई चीज़ है,
आप नुझे क्या राए दे रहे हो, इस पर मौलाना ने फ़रमाया: आखिर इस में हर्ज ही क्या है, इतने बड़े सफर के मुकाबले में बरैली शरीफ जाना कोई चीज़ नहीं, सीधी गाड़ी जाती है, चंद घंटे का सफर है, एक बार हो तो आओ, आखिर उन की समझ में बात आ गई चुनांचे वो मौलाना सय्यद सुलेनाम साहब! रहमतुल्लाह अलैह को ले कर मारहरा शरीफ पहुंचे और वहां से जनाब सय्यद शाह मेहँदी हसन मियां (सज्जादा नशीन मारहरा शरीफ) को ले कर आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी के दौलत कदे पर पहुंचे और अंदर इत्तिला भेजी, आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी की तबियत नासाज़ थी, इस लिए हज़रत सय्यद शाह मेहँदी हसन मियां रहमतुल्लाह अलैह ने कहिलवा भेजा के में आप को देखने आया हूँ, फ़ौरन पर्दा उठा और ये तीनो हज़रात आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी के पास पहुंचे, आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी ने हज़रत सय्यद शाह मेहँदी हसन मियां रहमतुल्लाह अलैह की ताज़िमों तौकीर शायाने शान फ़रमाई और जनाब मौलाना सय्यद सुलेमान अशरफ साहब! की भी बा वजहे सियादत ताज़ीम की, और डॉक्टर साहब की भी मिजाज़ पुरसी फ़रमाई, “सुना करता था के इल्मे लदुन्नी भी कोई शै है आज आँख से देख लिया जनाब वाइस चांसलर साहब ने अर्ज़ किया के: में रियाज़ी! का एक मसला दर्याफ़्ता करने आया हूँ, इरशाद हुआ फरमाइए उन्होंने कहा वो ऐसी बात नहीं है जिसे में इतनी जल्दी अर्ज़ करूँ, फ़रमाया आखिर कुछ तो फरमाइए, वॉइस चांसलर साहब ने सवाल पेश कर दिया, आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी ने सुनते ही फ़रमाया के इस का जवाब ये है, ये सुन कर उन को हैरत हो गई और गोया आँख से पर्दा उठ गया, बे इख्तियार बोल उठे “सुना करता था के इल्मे लदुन्नी भी कोई शै है आज आँख से देख लिया”में तो इस मसले के हल के लिए जर्मन जाना चाहता था के हमारे दीनियात के पिरो फ़ैसर जनाब मौलाना सय्यद सुलेमान अशरफ ने मेरी रहबरी फ़रमाई, मुझे जवाब सुन कर ऐसा मालूम हो रहा है गोया आप इसी मसले को किताब में देख रहे थे के सुनते ही फिल बदीह तशफ्फी बख्श निहायत इत्मीनान का जवाब दिया और वो बहुत खुश हो कर अली गढ़ वापस गए।
सूरज और सितारे देख कर वक़्त बता देते
मौलवी बरकात अहमद साहब सिद्दीकी पीलीभीती का बयान है के: आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी को सितारा शनासी यानि सितारे को पहचानन्ने देखने में इस कदर कमाल था के आफ़ताब यानि सूरज देख कर घड़ी मिला लिया करते थे, फ़कीर ने बा वक़्त शब् सितारों को मुलाहिज़ा फरमा कर वक़्त बताने और घड़ी मिलाने के वाक़िआत भी सुने और देखें हैं और बिल कुल सही वक़्त होता था, एक मिंट का भी फर्क न पढ़ता।
आफताब निकलने में अभी दो मिनट अड़तालीस सेकंड बाकी हैं, मौलवी बरकात अहमद साहब फरमाते है के: एक मर्तबा आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी बदायूं तशरीफ़ ले गए, हज़रत मुहिब्बे रसूल मौलाना शाह अब्दुल कादिर साहब बदायूनी के यहाँ मेहमान थे, “मदरसा कादिरिया” की मस्जिद में खुद मौलाना शाह अब्दुल कादिर साहब बदायूनी इमामत फरमाते, एक मर्तबा आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी भी जलवा गर थे, जब फजर की तकबीर शुरू हुई, हज़रत मुहिब्बे रसूल मौलाना शाह अब्दुल कादिर साहब बदायूनी ने आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी को इमामत के लिए आगे बढ़ा दिया, आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी ने नमाज़े फजर की इमामत की और किरात इतनी तवील फ़रमाई के मौलाना अब्दुल कादिर को बादे सलाम शक हुआ के कहीं आफताब तुलू तो नहीं हो गया, मस्जिद से निकल कर लोग आफताब यानि सूरज की जानिब देखने लगे, ये हाल देख कर आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी ने फ़रमाया के “आफ़ताब निकलने में अभी 2, मिनट 48, सेकंड बाकी हैं” ये सुनकर लोगों की तसल्ली हो गई।
आला हज़रत रदियल्लाहु अन्हु! के खुलफाए किराम ये हैं
आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी के खुलफ़ा की सही तादाद का तअय्युन तो नहीं किया जा सकता लेकिन करीने कयास से तो तादाद (गिनती) सौ (100) से ऊपर तजावुज़ करती है, आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी के खुलफ़ा! बर्रै सगीर हिंदुस्तान पाकिस्तान से तअल्लुक़ रखते थे बलके अरबो अजम अफ्रीका के बिलाद शहरों में कसीर तादाद पाई जाती है ।
(1) हज़रत सय्यद आसिफ अली कानपुरी रहमतुल्लाह अलैह,
(2) हज़रत सय्यद इब्राहीम बिन अब्दुल कादिर हनफ़ी मदनी रहमतुल्लाह अलैह,
(3) मुफ़स्सिरे आज़म हज़रत इब्राहीम रज़ा खान उर्फ़ जीलानी मियां रहमतुल्लाह अलैह,
(4) मुफ्तिए आज़म पाकिस्तान हज़रत अल्लामा अबुल बरकात सय्यद अहमद कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(5) मुफ़स्सिरे कुरआन हज़रत अल्लामा सय्यद अबुल हसनात मुहम्मद अहमद कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(6) मुदर्रिसे हरम शरीफ आलिमे बा अमल शैख़ अबू बकर बिन सालिम अलबार मक्की अल्वी शाफ़ई रहमतुल्लाह अलैह,
(7) हज़रत शैख़ मौलाना सय्यद अबुल महमूद अहमद अशरफ अशरफी रहमतुल्लाह अलैह,
(8) हज़रत अल्लामा व मौलाना अहमद बख्श सादिक तूंसवी रहमतुल्लाह अलैह,
(9) मुद्दरिसे हरम काज़िये मक्का शरीफ हज़रत सय्यदना शैख़ अहमद बिन अब्दुल्लाह नाज़रीन शाफ़ई मक्की रहमतुल्लाह अलैह,
(10) शैखुल इस्लाम हज़रत इमाम अहमद बिन मुहम्मद हज़रावी मक्की शाज़ली कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(11) अमीनुल फुकहा हज़रत मौलाना अहमद हसन खान कादरी रज़वी हैदराबादी रहमतुल्लाह अलैह,
(12) हज़रत अल्लामा अहमद हुसैन अमरोहा नक्शबंदी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(13) उस्ताज़ुल उलमा, हज़रत मौलाना सय्यद अहमद आलम कादरी रजहति रहमतुल्लाह अलैह,
(14) मुबल्लिगे इस्लाम हज़रत मौलाना शाह अहमद मुख्तातर सिद्दीकी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(15) काज़िये मक्का शरीफ हज़रत शैख़ असअद बिन अहमद दहलान मक्की हनफ़ी रहमतुल्लाह अलैह,
(16) मुहाफिज़े क़ुत्बे हरम, हज़रत शैख़ सय्यद इस्माईल बिन सय्यद खलील हनफ़ी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(17) इमामुल उलमा, हज़रत मौलाना हाफ़िज़ इमामुद्दीन कोटलवी कादरी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(18) साहिबे बहारे शरीअत, सद रुश्शारिया बदरुत्तरिका, अल्लामा मुफ़्ती अमजद अली आज़मी कादरी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(19) साहिबे बागे फिरदोस, हज़रत मौलाना सय्यद अय्यूब अली रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(20) फ़ाज़िले मक्का मुकर्रमा, हज़रत मौलाना बकर रफ़ी मक्की रहमतुल्लाह अलैह,
(21) बुरहाने मिल्लत हज़रत मौलाना मुफ़्ती बुरहानुल हक जबलपुरी रहमतुल्लाह अलैह,
(22) ज़ीनतुल कुर्रा, हज़रत मौलाना हाफिजों कारी बशीरुद्दीन कादरी नक्शबंदी जबलपुरी रहमतुल्लाह अलैह,
(23) मुदर्रिस हरम, हज़रत सय्यदना शैख़ जमाल बिन अमीर बिन हुसैन मालकी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(24) मद्दाहे रसूल हज़रत मौलाना सूफी जमीलुर रहमान खान कादरी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(25) शहज़ादाए आला हज़रत हुज्जतुल इस्लाम मुफ़्ती हामिद रज़ा खान रहमतुल्लाह अलैह,
(26) मुहसिने मिल्लत, हज़रत अल्लामा व मौलाना हामिद अली रज़वी फारूकी रायपुर रहमतुल्लाह अलैह,
(27) मुकर्रब शाह जी मियां हज़रत मौलाना हकीम हबीबुर रहमान खान रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(28) हम दर्दे मिल्लत, हज़रत मौलाना हाफ़िज़ हबीबुल्लाह कादरी मेरठी रहमतुल्लाह अलैह,
(29) साहिबे ज़ोके नअत, उस्ताज़े ज़मन, हज़रत अल्लामा हसन रज़ा खान रहमतुल्लाह अलैह,
(30) हज़रत सय्यदना शैख़ हसन बिन अब्दुर रहमान उजैमी हनफ़ी मक्की रहमतुल्लाह अलैह,
(31) शहज़ादाए उस्ताज़े ज़मन, हज़रत मौलाना हसनैन रज़ा खान रहमतुल्लाह अलैह,
(32) इमामे तरावीह फिल हरम, सय्यद हुसैन बिन सिद्दीक दहलान हसन मक्की शाफ़ई रहमतुल्लाह अलैह,
(33) हज़रत शैख़ सय्यद हुसैन बिन अब्दुल कादिर हनफ़ी मदनी रहमतुल्लाह अलैह,
(34) हज़रत मौलाना सय्यद हुसैन अली रज़वी अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह,
(35) शेर बेशाये अहले सुन्नत मुफ़्ती हशमत अली खान रज़वी पीलीभीती रहमतुल्लाह अलैह,
(36) मुफ़स्सिरे कुरआन हज़रत मौलाना हशमत अली फाइक रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(37) हज़रत अल्लामा ख़लीलुर रहमान बिहारी कादरी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(38) हज़रत अल्लामा सय्यद दीदार अली शाह मशहदी नक्शबंदी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(39) जामे मअक़ूल व नमकूल, हज़रत मौलाना रहम इलाही मंगलोरी मुज़फ्फर नगरी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(40) उस्ताज़ुल उलमा, हज़रत मुफ़्ती रहीम बख्श आरवी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(41) बड़े मौलाना, हज़रत अल्लामा मुफ़्ती रहीम बख्श बाथवी रहमतुल्लाह अलैह,
(42) उस्ताज़ुल उलमा, हज़रत सय्य्दना शैख़ सालिम बिन ईद रूस बिन अब्दुर रहमान अलबार मक्की अल्वी शाफ़ई रहमतुल्लाह अलैह,
(43) वाइज़ खुश बयान हज़रत मौलाना सरफ़राज़ अहमद कादरी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(44) तिलमीज़े आला हज़रत, हज़रत अल्लामा मुफ़्ती नवाब सुल्तान अहमद खान कादरी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(45) मुफक्किरे इस्लाम, पिरो फ़ैसर हज़रत अल्लामा सय्यद सुलेमान अशरफ बिहारी रहमतुल्लाह अलैह,
(46) अमीनुल फतवा, हज़रत मुफ़्ती शफी अहमद बीसलपुरी रहमतुल्लाह अलैह,
(47) उस्ताज़ुल उलमा, हज़रत अल्लामा मुफ़्ती शम्सुद्दीन अहमद बांसनी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(48) साहिबे कानूने शरीअत, शम्सुल उलमा, हज़रत अल्लामा मुफ़्ती शम्सुद्दीन अहमद रज़वी जाफरी जौनपुरी रहमतुल्लाह अलैह,
(49) हज़रत अल्लामा मुफ़्ती अबुस सआदात शहाबुद्दीन अहमद कोया अज़हर शालियाती मलीबारी शाफ़ई कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(50) मुफ्तिए आज़म मक्का हज़रत शैख़ सालेह कमाल हनफ़ी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(51) क़ुत्बे मदीना शैखुल अरब वल अजम हज़रत मौलाना ज़ियाउद्दीन अहमद कादरी मदनी रहमतुल्लाह अलैह,
(52) मक़बूले खासो आम हज़रत मौलाना अबुल मसाकीन ज़ियाउद्दीन हमदम कादरी पीलीभीती रहमतुल्लाह अलैह,
(53) मलिकुल उलमा हज़रत अल्लामा मुफ़्ती सय्यद ज़फरुद्दीन रज़वी बिहारी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(54) क़ुत्बे मेवाड़ हज़रत मौलाना मुफ़्ती ज़हीरुल्ल हसन आज़मी रहमतुल्लाह अलैह,
(55) मुफ्तिए मालिकिया, हज़रत सय्यदना शैख़ आबिद बिन हुसैन मालकी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(56) सुल्तानुल वाइज़ीन हज़रत अल्लामा अब्दुल अहद मुहद्दिसे पीलीभीती रहमतुल्लाह अलैह,
(57) इमामे तरावीह व मुदर्रिस मस्जिदे हरम हज़रत सय्यदना शैख़ अब्दुर रहमान बिन अहमद मक्की हनफ़ी रहमतुल्लाह अलैह,
(58) मसनदे अस्र हज़रत शैख़ अब्दुर रहमान बिन सय्यद अब्दुल हई कत्तानि हसनी मालकी रहमतुल्लाह अलैह,
(59) मख़्दूमे मिल्लत हज़रत मौलाना सय्यद अब्दुर रहमान गया बिहार रहमतुल्लाह अलैह,
(60) हज़रत अल्लामा अब्दुर रहमान जयपुरी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(61) हज़रत मुफ़्ती हाफ़िज़ सय्यद अब्दुर रशीद अज़ीम आबादी रहमतुल्लाह अलैह,
(62) आलिमे जलील हज़रत मौलाना अब्दुल जब्बार कादरी रज़वी ढाका बांगला देश रहमतुल्लाह अलैह,
(63) शैख़े तरीकत साहबज़ादा मौलाना अब्दुल हकीम खान शाहजहाँन पुर कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(64) उस्ताज़ुल उलमा हज़रत मुफ़्ती अब्दुल हक पंजाबी मुहद्दिसे पीलीभीती रहमतुल्लाह अलैह,
(65) मंज़ूरे नज़र मुहद्दिसे सूरति मौलाना अब्दुल हई कादरी पीलीभीती रहमतुल्लाह अलैह,
(66) मुहद्दिसे अरब हज़रत शैख़ अब्दुल हई कत्तानि हसनी मालकी रहमतुल्लाह अलैह,
(67) मुहिब्बे आला हज़रत अल हाज सय्यद अब्दुर रज़्ज़ाक रज़वी हिंदी रहमतुल्लाह अलैह,
(68) मजाज़े तरीकत हज़रत अल हाज अब्दुस सत्तार इस्माईल काठियावाड़ रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(69) मुहद्दिसे मक्का हज़रत अल्लामा अब्दुस सत्तार सिद्दीकी देहलवी मक्की हनफ़ी चिश्ती कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(70) उस्ताज़ुल उलमा हज़रत मौलाना अब्दुस सलाम आज़मी घोस्वी रहमतुल्लाह अलैह,
(71) नासिरुल इस्लाम हज़रत मौलाना सय्यद अब्दुस सलाम बांदवी रहमतुल्लाह अलैह,
(72) ईदुल इस्लाम हज़रत मौलाना मुफ़्ती अब्दुस सलाम रज़वी जबलपुरी रहमतुल्लाह अलैह,
(73) उस्ताज़ुल उलमा हज़रत मौलाना हाफ़िज़ अब्दुल अज़ीज़ खान मुहद्दिसे बिजनोरी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(74) मुबल्लिगे इस्लाम हज़रत मौलाना शाह अब्दुल अलीम सिद्दीकी मेरठी रहमतुल्लाह अलैह,
(75) आलिमे बा अमल अल्लामा क़ाज़ी अब्दुल गफूर कादरी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(76) हाफिज़ुल मसाइल हज़रत अल्लामा अब्दुल करीम नक्शबंदी रज़वी भेरू गढ़ी रहमतुल्लाह अलैह,
(77) रईसे मक्का मुकर्रमा हज़रत शैख़ अब्दुल कादिर कुर्दी आफंदी मक्की रहमतुल्लाह अलैह,
(78) इमामे हरम शरीफ हज़रत सय्यदना शैख़ अब्दुल्लाह अबुल खेर मिरदाद मक्की हनफ़ी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(79) सय्याहे ममालिके इस्लामिया हज़रत शैख़ सय्यद अब्दुल्लाह बिन सदका दहलान हसनी मक्की शाफ़ई रहमतुल्लाह अलैह,
(80) रईसे मक्का शैख़ अब्दुल्लाह फरीद मक्की कुर्दी रहमतुल्लाह अलैह,
(81) शैखुल वाइज़ीन हज़रत मुफ़्ती अब्दुल्लाह कोटलवी नक्शबंदी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(82) उस्ताज़ुल उलमा हज़रत अल्लामा क़ाज़ी हाफ़िज़ अब्दुल वाहिद रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(83) मुजाहिदे दीनो मिल्लत हज़रत मौलाना क़ाज़ी अब्दुल वहीद फिरदोसी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(84) तिलमीज़े आला हज़रत हज़रत मौलाना अज़ीज़ुल हसन खान रज़वी फफूंद शरीफ रहमतुल्लाह अलैह,
(85) तिलमीज़े आला हज़रत हज़रत मौलाना मुफ़्ती सय्यद अज़ीज़ ग़ौस बरेलवी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(86) आलिमे जलील हज़रत सय्यद अल्वी बिन हसन अल काफ रहमतुल्लाह अलैह,
(87) मुहद्दिसे हरमैन हज़रत शैख़ उमर बिन हमदान मुहर्रसि मालकी रहमतुल्लाह अलैह,
(88) सूफी हज़रत इनायत हुसैन कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(89) हामीये सुन्नत हज़रत ईसा मुहम्मद खान कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(90) मुसन्निफ़ क़ुत्बे कसीरा हज़रत अल्लामा हकीम गुलाम अहमद शोक फरीदी नक्शबंदी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(91) फकीहे वक़्त हज़रत अल्लामा क़ाज़ी अबुल मुज़फ्फर गुलाम जान हज़ारवी लाहोरी रहमतुल्लाह अलैह,
(92) शैखुल असफिया हज़रत मौलाना सय्यद गुलाम अली जीलानी अजमेरी चिश्ती रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(93) उस्ताज़ुल उलमा हज़रत अल्लामा सय्यद गियासुद्दीन हसन शरीफी चिश्ती रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(94) सय्यदुस सादात हज़रत मौलाना पीर सय्यद फ़तेह अली शाह नकवी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(95) इमामुस सालिकींन हज़रत अल्लामा सय्यद अबुल फैज़ कलंदर अली गीलानी सोहरवर्दी रहमतुल्लाह अलैह,
(96) इमामो खतीब मस्जिदे नबवी सय्यद मामून बरी मदनी हनफ़ी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(97) अदीबे जलील हज़रत शैख़ मामून अब्दुल वहाब अर ज़न्जानी मदनी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(98) वाइज़े इस्लाम हज़रत मौलाना मुहम्मद इस्माईल पिशावरी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(99) अबू हनीफा सगीर हज़रत सय्यदना शैख़ अबुल हुसैन मुहम्मद बिन अब्दुर रहमान मरज़ुकी मक्की हनफ़ी रहमतुल्लाह अलैह,
(100) बिरादिरे आला हज़रत मुफ़्ती मुहम्मद रज़ा खान नूरी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(101) शैखुद दलाइल हज़रत शैख़ सय्यद मुहम्मद सईद बिन मुहम्मद मालकी मगरिबी इदरीसी रहमतुल्लाह अलैह,
(102) फकीहे आज़म हज़रत अल्लामा मुहम्मद शरीफ कोटलवी रहमतुल्लाह अलैह,
(103) मुफ्तिए मालिकिया हज़रत शैख़ मुहम्मद अली बिन हुसैन मालकी मक्की रहमतुल्लाह अलैह,
(104) आलिमे वक़्त मुफ़्ती मुहम्मद उमरुद्दीन हज़ारवी रहमतुल्लाह अलैह,
(105) मुहद्दिसे आज़म हिन्द हज़रत मौलाना सय्यद मुहम्मद किछौछवी रहमतुल्लाह अलैह,
(106) सरकार मुफ्तिए आज़म हिन्द शहज़ादए आला हज़रत अल्लामा मुफ़्ती मुहम्मद मुस्तफा रज़ा खान रहमतुल्लाह अलैह,
(107) उस्ताज़ुल उलमा हज़रत मौलाना मुहम्मद युसूफ अफगानी मुहाजिर मक्की रहमतुल्लाह अलैह,
(108) आलिमे बा अमल हज़रत अल्लामा महमूद जान खान कादरी जाम जोधपुर रहमतुल्लाह अलैह,
(109) जामे उलूम हज़रत अल्लामा हाफ़िज़ मुश्ताक अहमद सिद्दीकी कानपुरी रहमतुल्लाह अलैह,
(110) आलिमे मक्का हज़रत शैख़ सय्यद मुस्तफा खलील आफंदी मक्की रहमतुल्लाह अलैह,
(111) बदरे मुनीर हज़रत मौलाना मुनीरुद्दीन बंगाली रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(112) मुफ्तिए आगरा हज़रत अल्लामा हाफ़िज़ निसार अहमद कानपुरी रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(113) ख़तीबुल उलमा हज़रत अल्लामा नज़ीर अहमद खुजनदी रहमतुल्लाह अलैह,
(114) सदरुल अफ़ाज़िल हज़रत अल्लामा सय्यद मुहम्मद नईमुद्दीन मुरादाबादी रहमतुल्लाह अलैह,
(115) सय्यदुल उलमा हज़रत मौलाना सय्यद नूर अहमद चाटगामि रज़वी रहमतुल्लाह अलैह,
(116) क़ुत्बे वक़्त हज़रत मौलाना सय्यद नुरुल हसन नगीनवी नक्शबंदी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(117) सुल्तानुल वाइज़ीन हज़रत अल्लामा व मौलाना सय्यद हिदायत रसूल रामपुरी रहमतुल्लाह अलैह,
(118) ज़ीनतुल कुर्रा हज़रत मौलाना कारी यकीनुद्दीन रज़वी उड़ीसा रहमतुल्लाह अलैह,
(119) हकीमे अहले सुन्नत हज़रत मौलाना हकीम याकूब अली खान रामपुरी कादरी रहमतुल्लाह अलैह,
(120) जामे जमाल व इफ्तिखार मौलाना सय्यद मुहम्मद उमर मुतव्वे बिन सय्यद अबू बक्र रशीदी मक्की रहमतुल्लाह अलैह,|
आप का विसाले पुरमलाल
आप का विसाल बरोज़ जुमा के दिन मुल्के हिंदुस्तान में दो बजकर अड़तीस मिनट पर 25, सफारुल मुज़फ्फर (1340) हिजरी मुताबिक़ 28, अक्टूबर (1921) को सूबा उत्तर प्रदेश के मश्हूरो मारूफ ज़िला बरैली शरीफ में हुआ ।
मज़ार मुकद्द्स
आप का मज़ार शरीफ मुल्के हिंदुस्तान के सूबा उत्तर प्रदेश के मश्हूरो मारूफ ज़िला बरैली शरीफ के मोहल्ला सौदागिरान में मरजए खलाइक है।
फरिश्तों के कांधों पर “क़ुत्बुल इरशाद” का जनाज़ा
मख़्दूमुल मिल्लत, मुहद्दिसे आज़म हिन्द, हज़रत सय्यद मुहम्मद मुहद्दिसे किछौछवी रहमतुल्लाह अलैह बयान करते हैं के, में अपने मकान पर किछौछा शरीफ में था, और बरैली शरीफ के हालात से बे खबर था, मेरे हुज़ूर शैखुल मशाइख हज़रत सय्यद अली हुसैन अशरफी मियां कुद्दीसा सिररुहुन नूरानी वुज़ू फरमा रहे थे के फ़ौरन रोने लगे, ये बात किसी के समझ में ना आई के आप क्यों रोरहे हैं, में आगे बढ़ा तो फ़रमाया के बेटा में फरिश्तों के कांधों पर “क़ुत्बुल इरशाद” का जनाज़ा देख कर रो पड़ा हूँ, चंद घंटे के बाद बरैली का तार! आया के आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी का विसाल हो गया है) तो हमारे घर में कोहराम मच गया|
हमे अहमद रज़ा का इन्तिज़ार है
आप के यौमे विसाल के दिन 25, सफर 1340, हिजरी को बैतुल मुक़द्दिस में एक शामी बुज़रुग रहमतुल्लाह अलैह ने ख्वाब में अपने आप को दरबारे रिसालत हुज़ूर नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम में पाया, तमाम सहाबए किराम रिद्वानुल्लाही तआला अलैहिम अजमईन और औलियाए इज़ाम दरबार में हाज़िर थे, लेकिन मजलिस में सुकूत तारी था और ऐसा मालूम होता था के किसी आने वाले का इन्तिज़ार है, देखा शामी बुज़रुग रहमतुल्लाह अलैह ने दरबारे रिसालत हुज़ूर नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम में अर्ज़ की हुज़ूर! मेरे माँ बाप आप पर कुर्बान हों किस का इन्तिज़ार है? सय्यदे आलम हुज़ूर नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया: “हमें अहमद रज़ा का इन्तिज़ार है” शामी बुज़रुग रहमतुल्लाह अलैह ने अर्ज़ की, “हुज़ूर अहमद रज़ा कौन हैं? इरशाद हुआ हिंदुस्तान में बरैली के बाशिंदे हैं बेदारी के बाद वो शामी बुज़रुग रहमतुल्लाह अलैह आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फाज़ले बरेलवी की तलाश में हिंदुस्तान की तरफ चल पड़े और जब वो बरैली शरीफ आए तो उन्हें मालूम हुआ के उस आशिके रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का उसी रोज़ यानि 25, सफर 1340, हिजरी को विसाल हो चुका है जिस रोज़ उन्होंने ख्वाब में हुज़ूर नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लमको ये कहते सुना था के “हमें अहमद रज़ा का इन्तिज़ार है” | (134, खुलफाए आला हज़रत, फ़ैज़ाने आला हज़रत)
मज़ार मुकद्द्स
आप का मज़ार शरीफ मुल्के हिंदुस्तान के सूबा उत्तर प्रदेश के मश्हूरो मारूफ ज़िला बरैली शरीफ के मोहल्ला सौदागिरान में मरजए खलाइक है।
रेफरेन्स हवाला
- तज़किराए मशाइखे क़ादिरिया बरकातिया रज़विया
- सवानेह आला हज़रत
- सीरते आला हज़रत
- तज़किराए खानदाने आला हज़रत
- तजल्लियाते इमाम अहमद रज़ा
- हयाते आला हज़रत
- फाज़ले बरेलवी उल्माए हिजाज़ की नज़र में
- इमाम अहमद रज़ा अरबाबे इल्मो दानिश की नज़र में
- फ़ैज़ाने आला हज़रत
- हयाते मौलाना अहमद रज़ा बरेलवी
- इमाम अहमद रज़ा रद्दे बिदअतो व मुन्किरात
- इमाम अहमद रज़ा और तसव्वुफ़