बैअतो खिलाफत
हज़रत ख्वाजा शैख़ औहदुद्दीन किरमानी सोहरवर्दी रहमतुल्लाह अलैह! आप मुरीद हैं, हज़रत शैख़ रुकनुद्दीन संजानी रहमतुल्लाह अलैहि के, और वो हज़रत शैख़ कुतबुद्दीन सोहरवर्दी रहमतुल्लाह अलैह के मुरीद थे, और वो शैखुल मशाइख हज़रत शैख़ अब्दुल काहिर अबू नजीब सोहरवर्दी रहमतुल्लाह अलैह के मुरीद थे, आप यानी हज़रत ख्वाजा शैख़ औहदुद्दीन किरमानी सोहरवर्दी रहमतुल्लाह अलैह! बड़े मशाईखिने किराम सूफ़ियाए उज़्ज़ाम में से थे,
विसाल
आप ने सुल्तान शमशुद्दीन अल्तमश रहमतुल्लाह अलैह के दौरे हुकूमत में 635/ हिजरी में इन्तिकाल हुआ,
मज़ार मुबारक
आप का मज़ार शरीफ महरोली शरीफ दिल्ली तीस 30/ में ईद गाह शम्शी के पीछे आप की बनवाई हुई मस्जिद के उत्तरी पूरबी कोने में ही मरजए खलाइक है
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली