हज़रत शैख़ अब्दुल गनी बदायुनी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह
आप रहमतुल्लाह अलैह हज़रत अब्दुल अज़ीज़ रहमतुल्लाह अलैह के खलीफा थे, हज़रत शैख़ अब्दुल गनी बदायुनी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह बेहतरीन आलिमे दीन, आमिल, साहिबे हालो रियाज़त और गोशा नशीनी के बावजूद तमाम आदाबो सुलूक से मुत्तसिफ़ थे, दिल्ली के बीचो बीच फ़िरोज़ शाही इमारत की मस्जिद में बैठे अल्लाह पाक की इबादत में मसरूफ रहते थे, आप की सीरतो ख़ासाइल तौर तरीका और हालात से इस्तेक़ामत और कुव्वत के निशान ज़ाहिर थे,
वफ़ात
आप रहमतुल्लाह अलैह ने 9/ जुमादीयुल उखरा 1117/ हिजरी में वफ़ात पाई।
मज़ार मुबारक
आप का रहमतुल्लाह अलैह का मज़ार शरीफ, अर्बन हॉस्पिटल के पीछे मेंहदियाँ कब्रिस्तान दिल्ली 6/ में मक्की मस्जिद के सामने मरजए खलाइक है।
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली