हज़रत भीका मजज़ूब देहलवी रहमतुल्लाह अलैह
आप को अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त ने तवील लम्बी उमर अता फ़रमाई थी, आप उन बुज़रुगों में से हैं, जिन को अल्लाह पाक ने अपना ख़ास क़ुर्ब अता फ़रमाया, हज़रत भीका मजज़ूब देहलवी रहमतुल्लाह अलैह साहिबे करामात और साहिबे कमाल बुज़रुग हैं,
वफ़ात
आप रहमतुल्लाह अलैह ने 1042/ हिजरी में वफ़ात पाई।
मज़ार मुबारक
आप रहमतुल्लाह अलैह का मज़ार शरीफ, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, पलेटफार्म नंबर 17/ के आखिर में ज़ेरे पुल यानि पुल के नीचे है
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली

