हज़रत हाजी गुलाम अली नकीबुल औलिया देहलवी रहमतुल्लाह अलैह
आप हज़रत ख्वाजा नासिरुद्दीन अब्दुल्लाह रहमतुल्लाह अलैह की औलाद में से हैं, आप निहायत साहिबे कमाल बुज़रुग थे, आप का सीना इश्के रसूल सलल्लाहु अलैही वसल्लम की अज़ीम दौलत से मामूर था, जिस की वजह से आप हमेशा रौज़ए रसूल सलल्लाहु अलैही वसल्लम की याद में रोते रहते थे,
वफ़ात
आप रहमतुल्लाह अलैह ने 15/ ज़िल हिज्जा 1261/ हिजरी में वफ़ात पाई।
मज़ार मुबारक
आप रहमतुल्लाह अलैह का मज़ार शरीफ, दिल्ली 6, में मीरदर्द रोड चौसठ्ठ खंबा के सामने ही मरजए खलाइक है। ।
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली