हज़रत हकीम तकी अली खान बरेलवी
हज़रत मौलाना काज़िम अली खान की पहली ज़ौजाह मुहतरमा (बीवी) से दो फ़रज़न्द इमामुल उलमा हज़रत मौलाना रज़ा अली खान रहमतुल्लाह अलैह! और रईसुल हुक्मा हज़रत हकीम तकी अली खान, और एक साहबज़ादी ज़ीनत बेगम उर्फ़ मोती बेगम थीं, रईसुल हुक्मा हज़रत हकीम तकी अली खान! बड़े बहादुर, कवी, और फन्ने तिब में ख़ास महारत रखते थे, उन्होंने दिल्ली के खानदान अतिब्बा के सरपरस्त हकीम मुहम्मद वासिल खान साहब की साहब ज़ादी से अक़्द (निकाह) किया था ।
वालिद माजिद
हज़रत हकीम तकी अली खान बरेलवी! के वालिद माजिद का नाम मुबारक “हज़रत मौलाना हाफ़िज़ काज़िम अली खान रहमतुल्लाह अलैह” थे, और आप के वालिद माजिद मुहम्मद आज़म खान थे, और आप के वालिद माजिद सआदत यार खान थे, और आप के वालिद माजिद सईदुल्ला खान थे।
आप के चार फ़रज़न्द
हज़रत हकीम तकी अली खान बरेलवी के चार बेटे हुए:
(1) मेहदी अली खान
(2) हकीम हादी अली खान
(3) फ़तेह अली खान
(4) फ़िदा अली खान
बड़े साहबज़ादे मेहदी अली खान साहब का अक़्द (निकाह) रईसुल अतकिया की सगी हमशीराह से हुआ, दूसरे फ़रज़न्द हकीम हादी अली खान! साहब का अक़्द (निकाह) जनाब अब्दुल अलीम खान साहब की बेटी से हुआ, जिन से चार औलादें हुईं।
हकीम हादी अली खान की औलादें अमजाद
(1) हिदायत अली खान
(2) सरदार वली खान
(3) महबूब अली खान
(4) सिद्द्कुन निसा
Read this also अस्हाबे काहिफ का वाक़िआ
तीसरे बेटे फ़तेह अली खान
रईसुल हुक्मा हज़रत हकीम तकी अली खान के तीसरे फ़रज़न्द फ़तेह अली खान की औलाद में तीन लड़के और चार लड़कियां हैं:
(1) बाबू हाजी फरहत अली खान
(2) अमराऊ वली खान
(3) असगर अली खान
चौथे साहबज़ादे
रईसुल हुक्मा हज़रत हकीम तकी अली खान! के चौथे फ़रज़न्द फ़िदा अली खान! की पांच औलादें हुईं,
(1) फिरासत अली खान
(2) मुसाहिब बेगम
(3) कादरी बेगम
(4) हैदरी बेगम
(5) नाम मालूम नहीं
इमामुल उलमा मौलाना रज़ा अली खान
इमामुल उलमा मौलाना रज़ा अली खान रहमतुल्लाह अलैह! के छोटे भाई हकीम तकी अली खान! के बेटे हकीम हादी अली खान थे, और हकीम हादी अली खान! के बेटे हज़रत मौलाना सरदार वली खान रहमतुल्लाह अलैह थे,
मौलाना सरदार वली खान रहमतुल्लाह अलैह के चार बेटे हुए:
(1) हज़रत मौलाना हाजी तक़द्दुस अली खान
(2) हज़रत मौलाना ऐजाज़ वली खान
(3) अब्दुल अली खान
(4) और मुक़द्दस वली खान हुए और दो बेटियां,
(5) हमीदह फातिमा
(6) और महबूब फातिमा हुईं।
Read this also सरकार आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान बरेलवी की ज़िन्दगी
Share Zarur Karein – JazakAllah Khaira
रेफरेन्स हवाला
- तज़किराए खानदाने आला हज़रत