हज़रत ख्वाजा मीर दर्द देहलवी रहमतुल्लाह अलैह

हज़रत ख्वाजा मीर दर्द देहलवी रहमतुल्लाह अलैह

हज़रत ख्वाजा मीर दर्द देहलवी रहमतुल्लाह अलैह

आप हज़रत ख्वाजा नासिर रहमतुल्लाह अलैह के साहबज़ादे हैं, और आप ही के मुरीदो खलीफा थे, आप को उलूमे ज़ाहिरी व बातनी में कमाल हासिल था, आप रहमतुल्लाह अलैह कई किताबों के मुसन्निफ़ थे, आप उर्दू के बेहतरीन सूफी शायर थे।

वफ़ात

आप रहमतुल्लाह अलैह ने बादशाह शाह आलम सानी, के दौरे हुकूमत में 24/ सफारुल मुज़फ्फर 1199/ हिजरी को वफ़ात पाई।

मज़ार मुबारक

आप रहमतुल्लाह अलैह का मज़ार शरीफ, बस्ती ख्वाजा मीरदर्द शकूर की डंडी, दिल्ली 6/ में मस्जिद के पीछे एक इहाते में मरजए खलाइक है।

“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”

रेफरेन्स हवाला

रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली

Share this post