खिलाफ़तो इजाज़त
हज़रत ख्वाजा नासिर वज़ीर देहलवी रहमतुल्लाह अलैह! हज़रत ख्वाजा मीर दर्द रहमतुल्लाह अलैह के नवासे की औलाद में से थे, और आप को बैअतो खिलाफत हज़रत हाजी मुहम्मद दोस्त रहमतुल्लाह अलैह से हासिल थी, आप ने हज़रत शाह अहमद सईद रहमतुल्लाह अलैह के फ़रज़न्द हज़रत शाह अब्दुर रशीद नक्शबंदी मुजद्दिदी रहमतुल्लाह अलैह से भी फ़ैज़ो बरकात हासिल किए थे, और एक साल तक आप की खिदमत में फैज़ पाते रहे, इस मुद्दत में आप ने सिलसिलए मुजद्दिदीय की राहे सुलूक का तरीका वगेरा हासिल किया और उन के खुलफ़ा में शुमार हुए।
मज़ार मुबारक
आप रहमतुल्लाह अलैह का मज़ार शरीफ, बस्ती हज़रत ख्वाजा मीरदर्द, शकूर की डंडी ज़ाकिर हुसैन कोजिल, आसिफ अली रोड दिल्ली 6/ अंदर बास्त में मस्जिद के पीछे ही मरजए खलाइक है। ।
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली

