हज़रत मीर मुहम्मद शफी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह
आप हज़रत शैख़ पीर मुहम्मद लखनवी रहमतुल्लाह अलैह के मुरीद थे, आप उलूमे ज़ाहिरी व बातनी और मअक़ूलो मन्क़ूल के जामे थे, एक मुद्दत तक नहर फैज़ के पास नाला पर सुकूनत इख़्तियार की और बहुत मुजाहिदा व रियाज़त शाक्का फ़रमाई, नवाब खुदाई खान ने आप के लिए एक मस्जिद, हुजरा तकिया तामीर कराया था,
वफ़ात
आप रहमतुल्लाह अलैह ने 19/ मुहर्रमुल हराम 1109/ हिजरी को वफ़ात पाई।
मज़ार मुबारक
आप रहमतुल्लाह अलैह का मज़ार शरीफ, दिल्ली 6/ नहर फैज़ मौजूदा फैज़ बाज़ार के पास रोड पर है, यानि दरगाह साबरी के गेट से आगे, बीच रोड पर दरिया गंज में मरजए खलाइक।
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली

