हज़रत रोशन शहीद उर्फ़ चितली कबर रहमतुल्लाह अलैह
आप बड़े पाए के बुज़रुग थे, आप का मज़ार मुबारक शाह जहांबाद, दिल्ली की आबादी से पहले का है, आप की कबर पर रंगों के नक्शों निगार थे इस लिए इस को चितली कब्र कहते हैं,
शहादत
आप रहमतुल्लाह अलैह ने 1391/ हिजरी में शहादत पाई।
मज़ार मुबारक
आप का मज़ार मुबारक, दिल्ली 6/ में इलाका मटिया महल से आगे चितली कब्र के नाम से आप का मज़ार मशहूर है।
सय्यद जलालुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह
आप हज़रत रोशन शहीद उर्फ़ चितली कबर रहमतुल्लाह अलैह के भतीजे हैं, आप हज़रत सय्यद जलालुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह का 5/ शाबान को उर्स होता था, आप का मज़ार मुबारक चितली कब्र से आगे था, इस उस में अब पापे बनाने की फैक्ट्री खुल गई है, इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजिऊन।
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली

