खिलाफ़तो इजाज़त
हज़रत सय्यद शरफुद्दीन शहीद देहलवी रहमतुल्लाह अलैह! आप हज़रत शमशुद्दीन बिन कमरुद्दीन नागोरी रहमतुल्लाह अलैह के फ़रज़न्दे अर्जमन्द थे, आप के पीरो मुर्शिद का इस्मे गिरामी मौलाना हसनू था, इन्ही से आप को खिलाफ़तो इजाज़त हासिल थी,
वफ़ात
आप रहमतुल्लाह अलैह ने 1274/ हिजरी मुताबिक 1857/ ईसवी को जामे शहादत नोश फ़रमाई, 29/ मुहर्रम को आप का उर्स होता है।
मज़ार मुबारक
आप रहमतुल्लाह अलैह का मज़ार शरीफ, गली शाह तारा अजमेरी गेट दिल्ली 6/ में कब्रों वाली मस्जिद में मरजए खलाइक है।
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली

