हज़रत शाह असरारुल्लाह देहलवी रहमतुल्लाह अलैह
आप हज़रत सय्यद अब्दुल फ़त्ताह गुजरती रहमतुल्लाह अलैह के फ़रज़न्द थे, आप कलंदरों के सरदार, मुश्किलों को हल फरमाने वाले और कामिल दुर्वेश थे,
वफ़ात
आप रहमतुल्लाह अलैह ने 24/ शाबान 1135/ हिजरी को वफ़ात पाई।
मज़ार मुबारक
आप रहमतुल्लाह अलैह का मज़ार शरीफ, मुफ़्ती वाड़ा, हुजरा मुफ्तियान, मस्जिद दाई वाली, तिराहा बैरम खान, दिल्ली 6/ में, हालत ठीक नहीं है, अदबो एहतिराम की कोई चीज़ नहीं है, मस्जिद का साज़ो सामान जैसे सीढ़ी, फावड़े, चाली, वगेरा मज़ार पर रखे हुए थे,
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली

