बैअतो खिलाफत
आप हज़रत शाह गुलाम नसीरुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के फ़रज़न्द और आप अपने जद्दे अमजद शाह गुलाम सादात के खलीफा हैं, हज़रत शाह साबिर बख्श देहलवी रहमतुल्लाह अलैह अपने वक़्त के सिलसिलए सबिरिया के पहुंचे हुए मुकद्द्स बुज़रुग थे।
वफ़ात
आप हज़रत शाह साबिर बख्श देहलवी रहमतुल्लाह अलैह ने बादशाह बहादुर शाह सानी के दौरे हुकूमत 14/ रबीउल अव्वल, 1237/ हिजरी में वफ़ात हुई, लेकिन आप का उर्से पाक 22/ 23/ मुहर्रम को होता है।
मज़ार मुबारक
आप का मज़ार मुबारक, दिल्ली 6/ दरिया गंज में दरगाह सबरी से मश्हूरो मारूफ है।
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली

