हज़रत शैख़ अली संजरी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह
आप सुल्तानुल हिन्द अताये रसूल ख्वाजाए ख्वाजगान हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ मुईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के रिश्तेदार और क़ुत्बुल अक्ताब हज़रत ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह के पड़ोसी थे, हज़रत ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह अक्सर इन के यहाँ आते रहते थे, आप को हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ मुईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का खलीफा भी बताते हैं।
मज़ार शरीफ
आप का मज़ार मुबारक, क़ुतुब मीनार से दाख्खिन की जानिब एक चार दीवारी में था मगर हमने बहुत तलाश किया नहीं मिला।
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली

