हज़रत ख्वाजा इक़बाल चिश्ती देहलवी रहमतुल्लाह अलैह

हज़रत ख्वाजा इक़बाल चिश्ती देहलवी रहमतुल्लाह अलैह

हज़रत ख्वाजा इक़बाल चिश्ती देहलवी रहमतुल्लाह अलैह

आप सरकार महबूबे इलाही निज़ामुद्दीन औलिया देहलवी रहमतुल्लाह अलैह के खास खादिम हैं, तन्हाई और मजमे में आप को हज़रत की बारगाह में आने जाने की इजाज़त थी, आप खास ख़ास मौकों पर लोगों की सिफारिश हज़रत की बारगाह में अर्ज़ कर के हज़रत की तवज्जुह इस तरफ कराते थे,

मज़ार मुबारक

आप का मज़ार शरीफ दरगाह सरकार महबूबे इलाही निज़ामुद्दीन औलिया देहलवी रहमतुल्लाह अलैह के अंदर हज़रत ख्वाजा अबुल हसन अमीर खुसरू रहमतुल्लाह अलैह के मज़ार मुक़द्दस से पच्छिम वुज़ू खाने से ऊपर एक बुलंद चबूतरे पर है।

“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”

रेफरेन्स हवाला

रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली

Share this post