हज़रत ख्वाजा महबूब अली देहलवी रहमतुल्लाह अलैह
आप सिराजुल हिन्द हज़रत अल्लामा शाह अब्दुल अज़ीज़ मुहद्दिसे देहलवी रहमतुल्लाह अलैह के शागिरदे रशीद और बड़े खलीफा हैं, हज़रत ख्वाजा महबूब अली देहलवी रहमतुल्लाह अलैह अपने वक़्त के मुस्तनद आलिमे दीन थे,
वफ़ात
आप रहमतुल्लाह अलैह ने 10/ ज़िल हिज्जा 1280/ हिजरी में वफ़ात पाई।
मज़ार मुबारक
आप रहमतुल्लाह अलैह का मज़ार शरीफ, दिल्ली 6, में मीरदर्द रोड चौसठ्ठ खंबा के सामने ही मरजए खलाइक है। ।
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली