बैअतो खिलाफत
हज़रत ख्वाजा शैख़ इमादुद्दीन फिरदौसी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह, आप हज़रत ख्वाजा नजीबुद्दीन फिरदौसी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह के वालिद माजिद हैं, (जिन का मज़ार मुक़द्द्स दिल्ली महरोली शरीफ में औलिया मस्जिद के पास है) और हज़रत ख्वाजा शैख़ रुकनुद्दीन फिरदौसी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह के भाई और इन्ही के मुरीदो खलीफा हैं,
वफ़ात
हज़रत ख्वाजा शैख़ इमादुद्दीन फिरदौसी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह ने 750/ या 730/ हिजरी में वफ़ात पाई।
मज़ार शरीफ
आप का मज़ार मुबारक ओबराए होटल के सामने लाल बहादुर शाश्त्री रोड पर उलटे हाथ को है, दिल्ली 3/ में मरजए खलाइक है, मरजए खलाइक है।
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए माज़राते दिल्ली
औलियाए दिल्ली की दरगाहें
दिल्ली के 32/ ख्वाजा