हज़रत शैख़ हुसैन ख़य्यात देहलवी रहमतुल्लाह अलैह
आप क़ुत्बुल अक्ताब हज़रत ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह के मुरीद हैं और आप के कपडे भी सीते थे, इसी सबब से आप ख़य्यात! के नाम से मशहूर हुए,
मज़ार मुबारक
आप का मज़ार मुबारक दरगाह हज़रत ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी रहमतुल्लाह अलैह के बड़े दरवाज़े के बाहर ढलान पर दाएं हाथ को चबूतरे पर है।
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली