हज़रत बीबी दाई हम्बल रहमतुल्लाह अलैहा
आप मक़ामे ऊश करगिज़िस्तान! के लोगों की औलाद में से हैं, और क़ुत्बुल अक्ताब हज़रत ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह की दाया! हैं, आप अक्सर इबादतों रियाज़त में मशगूल रहती थीं, इन के और क़ुत्बुल अक्ताब हज़रत ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह की वालिदा मुहतरमा के दरमियान बड़े करीबी तअल्लुक़ात थे, इन्ही तअल्लुक़ात की वजह से उन्होंने क़ुत्बुल अक्ताब हज़रत ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह को दूध पिलाया, जब हज़रत कुतबुद्दीन बख्तियार काकी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह बड़े हुए सुल्तानुल हिन्द हज़रत ख्वाजाए ख्वाजगान ख्वाज़ा गरीब नवाज़ मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह! ने खिलाफत अता फ़रमाई और पीरो मुर्शिद के हुक्म से दिल्ली तशरीफ़ लाए तो हज़रत बीबी दाई हम्बल रहमतुल्लाह अलैहा को भी ऊश करगिज़िस्तान! से बुला लिया और इन के हुकूक की रियायत फरमाते हुए हज़रत ने अपना घर आप को सौंप दिया।
हज़रत बेगम साहिबा रहमतुल्लाह अलैहा
आप क़ुत्बुल अक्ताब हज़रत ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी देहलवी रहमतुल्लाह अलैह की बीबी साहिबा हैं, आप का मज़ार मुबारक दरगाह हज़रत ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी रहमतुल्लाह अलैह में मस्जिद के सामने एक चार दीवारी में है।
मज़ार मुबारक
आप का मज़ार मुबारक दरगाह हज़रत ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी रहमतुल्लाह अलैह में मस्जिद के सामने हज़रत बेगम साहिबा के बराबर में है।
“अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की उन पर बेशुमार रहमत हो और उन के सदके में हमारी मगफिरत हो”
रेफरेन्स हवाला
रहनुमाए मज़ाराते दिल्ली
औलियाए दिल्ली की दरगाहें